सी एम भजन लाल ने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना।
सी एम भजन लाल ने पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना। ब्रह्म घट पर पूजा अर्चना की। तीर्थ पुरोहित संघ की ओर किया गया स्वागत। सी एम बनने के बाद पुष्कर की पहली यात्रा है । सी एम ने गनाहेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पुष्कर के गनाहेड़ा में भाग लिया । केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसके लिए उन्होंने दिशा निर्देश दिए । घाट पर पहुंचने पर ट्रस्ट के श्रवण पाराशर, पुस्कर नारायण अदाली,विमल बादल गोविंद पाराशर ने माला पहनाकर तीर्थ पुरोहित की ओर से स्वागत किया राजव्यापी अभियान का शुभारंभ यही से किया। पूजा अर्चना के बाद भजन लाल शर्मा केकड़ी के लिए रवाना हों गए। उनके साथ पुस्कर के विधायक एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे पुष्कर पालिका अध्य्क्ष शिव स्वरूप महर्षि अरुण वैष्णव , इश्वर पाराशर, महेश पाराशर, मधु सूदन भाऊ भी मौजूद रहे। पूर्व पालिका अध्य्क्ष कमल पाठक, लक्ष्मी पाराशर, मुकेश कुमावत, मनीष सोनी, वेद जी पाराशर, अशोक पाराशर, जम्मू, अंशु , नीरू,धर्मेंद्र नागौरा ने स्वागत किया। भजन लाल शर्मा को पूजा अर्चना पंडित नरेश रायता ने विधि विधान से कराई। घाट पर पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट की ओर से माला पहनकर स्वागत किया गया और पुष्कर राज की तस्वीर भेंट की गई। इसके पूर्व सीएम जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने गए।#breking #ब्रेकिंग #cm #सीएम #rajasthan Dinesh Parashar Pushkar music school pushkar friends दिनेश पाराशर, पुष्कर पत्रकार 9928686309
Share this content:
Post Comment