Loading Now
×

महाप्रभू जी की बैठक में शुक्रवार को प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी विट्ठल भगवान का 509वां महा प्राकट्य महोत्सव श्रद्धा

महाप्रभू जी की बैठक में शुक्रवार को प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी विट्ठल भगवान का 509वां महा प्राकट्य महोत्सव श्रद्धा

पुस्कर पुष्कर सरोवर के परिक्रमा मार्ग स्थित महाप्रभू जी की बैठक में शुक्रवार को प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी विट्ठल भगवान का 509वां महा प्राकट्य महोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई।पुजारी किशोर मुखिया ने बताया कि शुक्रवात को शाम चार बजे यह शोभा यात्राशुरू हुई । जो नगर भ्रमण करके महाप्रभू जी की बैठक पहुंची । इसके पूर्व सुबह तिलक, पोतना तथा फूल बंगला सजाया गया तथा शाम को महाप्रभुजी की बैठक से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई पुन: बैठक पहुंचने पर सम्पन्न हुई। तत्पश्चात महाप्रभुजी की बैठक में वैष्णवजनों ने भजन व पद गायन किया। तथा ठाकुर जी के भोग लगा भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर भजन गायक दीनदयाल पाराशर, दिनेश पाराशर, स्वरूपनारायण पाठक, राजाराम मारवाड़ी, नंदकिशोर ब्रह्मावत, सत्यनारायण धाभाई,, श्याम सुंदर पाराशर, गिरधर पाराशर, विट्ठल पाराशर, नंदकिशोर ठाडा, अनुसूर्या मंत्री, लालीदेवी पाराशर, चन्द्रकला मंत्री, सुमन पाठक समेत महिला एवं पुरूष मौजूद थे।

Share this content:

Post Comment