पुष्कर – जैसे जैसे सर्दी बड रही है
पुष्कर – जैसे जैसे सर्दी बड रही है इंसान तो अपने इंतजाम करता है मंदिरो के पुजारी पंडित भगवान के लिए भी सर्दी के जतन कर रहे है। पुष्कर के प्रसिद्ध रघुनाथ शाह मंदिर में भगवान के सामने सिगड़ी रखी गई वएवम गुल गुल भुजिए के भोग लगाया गया। पुष्कर के ज्योतिषी पंडित कैलाश बात ने बताया की इस दौरान पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, मंडल के महामंत्री अरुण वैष्णव, पार्षद विष्णु सेन, रोहन बाकोलिया कैलाश रैंबो, शिव प्रसन्न पाराशर सहित सेकडो , भक्ति गण ने भगवान राम की पूजा की। इसके बाद पालिका अध्य्क्ष ने गुल गुल्ले भुजे वितरित किए । कैलाशनाथ ने बताया की वैदिक नियमों के अनुसार पौष माह में सर्दी को देखते हुए भगवान के सामने गर्म सिगड़ी की जाती है गर्म कपड़े पहनाए जाते है। एवम गर्म गुल गुले भुजिये के भोग लगाकरभक्ति में वितरण किया जाता है। पुष्कर के प्रसिद्ध पंडित ज्योतिषी कैलाश नाथ दाधीच के सानिध्य में यह पूरा कार्यक्रम रखा गया।इस दौरान सबसे बड़ी बात है कि पालिका के अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ने स्वयं ने पकोड़े निकालकर सभी को चौंका दिया। इसके बाद वितरण किया।फोटो कैप्शन भगवान राम की पूजा करते हुए पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप में से एवं अन्य । पालिका अध्यक्ष स्वयं पकोड़े निकालते हुए । दिनेश पाराशर
Share this content:
Post Comment