Loading Now
×

पुष्करराज का हुआ भव्य पगड़ी महोत्सव

पुष्करराज का हुआ भव्य पगड़ी महोत्सव

पुष्करराज का हुआ भव्य पगड़ी महोत्सव ,सैकड़ो महिलाएं हुई शामिल , 2हजार मीटर लंबी पागड़ी पहनाए, पालिका अध्यक्ष सहित कई लोग हुए शामिल अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन राजस्थान की अजमेर इकाई की और से बुधवार को पुष्करराज का भव्य पगड़ी महोत्सव आयोजित किया गया।यह आयोजन पुष्कर के पंडित रविकांत शर्मा के सानिध्य में हुआ ।आयोजन के मुख्य यजमान शिवशंकर शशि हेड़ा,सुमित अम्बिका हेड़ा,कृष्ण गोपी सारड़ा और रमेश अमिता करनानी थे ।आयोजक शाखा अध्यक्ष अम्बिका हेड़ा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को पवित्र सरोवर के पगड़ी महोत्सव में सभी यजमान पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना और संकल्प लिया ।इसके बाद करीब 2 हजार मीटर लम्बी पगड़ी पुष्कर सरोवर के 52 घाटो पर होती हुई वराह घाट पर ही पूरी हुई ।यहा पर पगड़ी को वापस समेटने के बाद यजमान सरोवर की पूजा अर्चना और संकल्प लिया ।इसके बाद सरोवर पर पलो की भोग झांकी, मनमोहक श्रृंगार दीपदान के बाद महाआरती हुई ।कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीना बथवाल, सचिव रूपा अग्रवाल,राष्ट्रीय मध्यांचल प्रमुख शारदा महाड़िया ,निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया,निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मंजू भराडिया,प्रदेश अध्यक्ष नमिता खडेलवाल, प्रदेश सचिव डा रानू गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनिता गुप्ता, आयोजक शाखा अध्यक्ष अम्बिका हेड़ा,सचिव रागिणी खडेलवाल, कोषाध्यक्ष सुनीता बड़ाया शिवशंकर हेडा सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर सहित आयोजक शाखा के सभी सदस्य और उनके परिवार के लोग मौजूद थे। भवानीमंडी, भीलवाड़ा ,कोटा,गीतांजलि जयपुर,किशनगढ़,चितौड़गढ़ सहित संस्था की अन्य शाखाओं और उनके परिवार के सैकड़ों सदस्य भी आयोजन मे भाग लिया ।पंडित रविकांत शर्मा ने बताया कि यह अपने आप मे एक अनूठा धार्मिक आयोजन था और इस तरह के आयोजन से देश और दुनिया मे तीर्थंनगरी की आध्यात्मिक छवि का प्रचार प्रसार होता है ।शर्मा ने बताया कि आयोजन को लेकर स्थानीय लोगो मे भी जबरदस्त उत्साह का माहोल था और पुष्कर की भी बांके बिहारी लाल महिला मंडल की महिलाए सहित काफी संख्या में लोगो ने हिस्सा लेकर पुण्य के भागीदार बने इस मौके पर सरोवर किनारे भगवान की भव्य झांकी भी सजाई गई।इस कार्यक्रम को लेकर महिलाओ में काफी उत्साह का माहोल देखने को मिला। इस दौरान अजमेर न्यास के पूर्व अध्य्क्ष शिव शंकर हेडा, पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, अरुण वैष्णव, महेंद्र खंगारोत,रोहन बाकोलिया मुकेश कुमावत सहित पुस्कर के सेकडो लोग मौजूद थे। पुष्कराज को पगड़ी पहनते हुए भक्तगण फोटो दिनेश पराशर

Share this content:

Post Comment