पुष्कर में पहली बार जीण मातेश्वरी का मंगल पाठ का कार्यक्रम रखा गया।
दिवाकर सरवाडिया ने बताया कि नए वर्ष के पावन अवसर पर पत्रकार कालोनी में स्थित निवास स्थान पर समाजिक कार्यों में अग्रणी पुरषोत्तम सरवाडिया के सानिध्य में मां का दरबार सजाया गया। अरविंद सरवाडिया ने बताया की दिनेश पाराशर एंड पार्टी ने माता जीण के मंगल पाठ ओर भजन प्रस्तुत किए। जिसमे पत्रकार कालोनी के सभी पत्रकार एवम शहर के गणमान्य लोग, पालिका के अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, पुष्कर नारायण अदाली, दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार भीकम शर्मा, अनिल शर्मा राकेश भट्ट, सीताराम पाराशर ,सुनील पारीक, लाल इंटरनेशनल के लाला भैया संजय भैया, सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद थे।
कार्यक्रम में दिनेश पाराशर एंड पार्टी की ओर से शानदार भजन व माताजी का पाठ किया गया जिसमें व दिनेश पाराशर ने पुरुषोत्तम जी सरवाडिया के सानिध्य में गायन किया। विनय कुमावत ने ऑर्गन पर, ढोलक पर जेपी पाराशर ने नगारे पर भवानी, साइड रिदम पर विनोद, बाल कलाकार केशव ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस दौरान माता रानी का भव्य दरबार भी सजाया गया और ज्योत भी जलाई गई।
दिनेश पाराशर पुष्कर
Share this content:
Post Comment