फाउंडेशन फियोर दी लोटो के सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
पुष्कर
फाउंडेशन फियोर दी लोटो के सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन•••••••••
शिविर में प्रशिक्षण लेनी वाली महिलाओं को दिए प्रमाण पत्र•••••••
पुष्कर••••••विगत दो दशक से पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल की हजारो बालिकाओं के लिये निःशुल्क शिक्षा के क्षेत्र मे वरदान बनी संस्था फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पिछले दो सालों से महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित कर रही है ।आज फाउंडेशन की स्कूल में सातवें बेच के समापन पर 30 महिलाओ और बालिकाओं को फाउंडेशन की और से प्रमाण पत्र और 1500 रुपये की नगद राशि दी गयी ।सादे समारोह में पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि,पूर्व पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ,संस्था के अध्यक्ष दीपू महर्षि के मुख्य आतिथ्य मे प्रमाण पत्र और नगद राशि दी गयी ।पालिकाध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है ।महर्षि ने कहा कि फाउंडेशन ना केवल बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास कर रही है ।संस्था के अध्यक्ष दीपू महर्षि ने बताया कि अब तक 7 बेच मे 210 महिलाओं और बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है ।महिला दिवस पर सातवे बेच की महिलाओं और बालिकाओं को फाउंडेशन की और से सिलाई मशीन भी दी जाएगी ।शिविर मे भाग लेने वाली महिलाओं और बालिकाओं ने फाउंडेशन का आभार जताते हुए कहा कि इससे वे खुद को बहुत आत्मनिर्भर महसूस कर रही है।कार्यकम के दौरान पालिकाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि ,पूर्व पालिकाध्यक्ष कमल पाठक, भाजपा मंडल महामंत्री अरुण वैष्णव, पार्षद रोहन बाकोलिया, विष्णु सेन, दरियाव सिंह रावत मौजूद रहे । फोटो कैप्शन।
चेक वितरित करते हुए पालिका अध्यक्ष एवम पूर्व पालिका अध्य्क्ष व अन्य
Share this content:
Post Comment