पुष्करप्रेस क्लब पुष्कर के रविवार को द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए।
पुष्करप्रेस क्लब पुष्कर के रविवार को द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें सर्वसम्मति से अनिल शर्मा को अध्यक्ष, नितिन पाराशर को महासचिव समेत कार्यकारिणी निर्विरोध चुने गये।पुष्करम रिसोर्ट में रविवार को आयोजित प्रेस क्लब की मिटिंग में क्लब कार्यकारिणी के दो वर्ष के लिए चुनाव पर चर्चा की गई। जिसमें क्लब के संरक्षक भीकम शर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश पाराशर और राकेश भट्ट की उपस्थिति में सर्वसम्मति से क्लब के अध्यक्ष पद पर पुन: अनिल शर्मा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद महासचिव पद पर नितिन पाराशर, संयोजक दिनेश पाराशर, उपाध्यक्ष भवानी शंकर उपाध्याय व शरद कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, सह सचिव अजय सिंह सिसोदिया, प्रवक्ता अनिल कुमार पाराशर, कार्यकारिणी सदस्य सीताराम पंडित, राकेश भट्ट, खुमेश राजगुरु, रमेश कुमावत, राकेश शर्मा, लोकेश वैष्णव, फूलचंद व दिलीप नागौरा को बनाया गया। इस मौके पर तीर्थ पुरोहित पं. दीनदयाल पाराशर ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का वेद मंत्रों के साथ माला पहनाकर अभिनंदन किया। अंत में कार्यकारिणी ने केक काटा तथा एक-दूसरे को खिलाकर शुभकामनाऐं प्रेषित की। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि वे क्लब के समस्त सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे तथा क्लब औऱ पत्रकार हित पर हमेशा खरा उतरने की कोशिश करेंगे।
Share this content:
Post Comment