पुस्कर श्री तीर्थ गुरू पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि दल सरोवर के जल से भरा कलश लेकर अयोध्या के लिए गाजे बाजे के साथ किया कूच
पुस्कर श्री तीर्थ गुरू पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि दल सरोवर के जल से भरा कलश लेकर अयोध्या के लिए गाजे बाजे के साथ किया कूच पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक किया श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति, पुष्कर ने किया सभी का दुपट्टा ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानअयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में पुष्कर सरोवर के पवित्र जल से भी अभिषेक किया जायेगा। इसके लिए आज सरोवर की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक के बाद श्री तीर्थ गुरू पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि दल सरोवर के जल से भरा कलश लेकर अयोध्या के लिए गाजे बाजे के साथ कूच किया। कार्यवाहक अध्यक्ष पुष्करनारायण आदाली, कोषाध्यक्ष विमल बादल पाराशर आदि रामलला के अभिषेक के लिए पुष्कर सरोवर का जल अयोध्या भिजवाने का निर्णय लेने के बाद आज सुबह ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद ट्रस्ट के प्रतिनिधि के रूप में 6 पुरोहितों का दल संजय पाराशर अंकित पाराशर आशीष पाराशर सुधांशु पाराशर देवांश पाराशर अभिषेक पाराशर जल लेकर रवाना हुए । इससे पूर्व जल कलश की ब्रह्म घाट पर वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा की गई तथा प्रतिनिधियों को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति, पुष्कर वह ट्रस्ट की ओर से माला पहना कर धूमधाम से अयोध्या के लिए रवाना किया गया। प्रतिनिधि दल मंगलवार को अयोध्या पहुंचेंगे तथा रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति को भगवान के अभिषेक के लिए पुष्कर सरोवर का जल कलश सौंप कर लौट आएंगे।इस दौरान सुभाष गुरु जी ने सभी को सरोवर की पूजा अर्चना करवाई इस दौरान रोजड़ी माता के महंत अमित दासतीर्थ पुरोहित संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पुष्कर नारायण आदाली कोषाध्यक्ष विमल उर्फ बादल पाराशर पार्षद लक्ष्मी देवी पाराशर रेशू पाराशर अंकित पाराशर मोहित पाराशर आशीष पाराशर अजय पाराशर लखन सरवाडीया संजय पाराशर अशोक पाराशर मुकेश कुमावत मोहित पाराशर नंदकिशोर भोमिया देवांश पाराशर अरुण पाराशर ब्रह्मा मंदिर के पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ विष्णु पाराशर हार्दिक काला सुरजीत वैष्णव सुभाष पाराशर गिर्राज पाराशर राजकुमार पाराशर कमलेश वशिष्ठ सुधांशु पाराशर कौशल मुखिया पूर्व पार्षद महेश पाराशर राजन जुगल किशोर वशिष्ठ अजय पाराशर रामनिवास वशिष्ठ वासुदेव पाराशर गिरिराज पाराशर दीपक पाराशर मनोज सेन अशोक पाराशर राकेश पाराशर जगदेव सिंह गंगा यादव राजेंद्र गोड श्याम सुंदर मारोठिया विवेक रांकावत सहित काफी संख्या में लोग मोजूद थे।_________________________विभिन्न स्थानों पर किया पीले चावल का वितरण*राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति की ओर से 22 जनवरी को पुष्कर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए शहर के घर-घर में पीले चावल, अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर बांटे जा रहे है। समिति के कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मा मंदिर मार्ग, अंबेडकर कॉलोनी समेत विभिन्न रिहायशी कॉलोनियों व मंदिरों में अयोध्या से आए पीले चावल, पत्रक व राम मंदिर के चित्र वितरित कर नगर वासियों को कार्यक्रम का न्यौता दिया। साथ ही लोगों को अपने घर व प्रतिष्ठानों में सजावट कर देशी घी के दीपक जलाने का आग्रह किया। पीले चावल बांटने वालों में समिति के नगर प्रमुख नंदकिशोर पाराशर, सह नगर प्रमुख बालकिशन पाराशर, कृष्ण गोपाल वशिष्ठ, अजय पाराशर, लक्ष्मी पाराशर, विष्णु शर्मा, कमलेश वशिष्ठ, रोहन बाकोलिया, धर्मेंद्र नागौरा, हार्दिक पाराशर आदि शामिल थे।
Share this content:
Post Comment